मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने लॉकडाउन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने इस दौरान ‘आत्मनिर्भर’ बनते हुए, पति श्रीराम नेने का हेयर सेट किया। अभिनेत्री ने अपने पति श्रीराम नेने के साथ खुद की एक सेल्फी के साथ लॉकडाउन सबक साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
उन्होंने अपने पति के बाल के साथ किए एक्सपेरिमेंट के अनुभव को भी साझा करते हुए कहा कि यह मजेदार रहा।
उन्होंने सेल्फी को कैप्शन देते हुए लिखा, “सेल्फ क्वारंटाइन का 100वां दिन, राम का हेयर एक्सपेरिमेंटिंग करके बहुत मजा आया। इस लॉकडाउन में जरूरी सबक में से एक रहा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’