पंजाबी गायक परमिश वर्मा और अभिनेत्री सोनम बाजवा अपनी आनेवाली पंजाबी फिल्म ‘सिंघम’ के प्रचार के सिलसिले में नई दिल्ली पहुंचे। रोहित शेट्टी की हिट एक्शन फिल्म सिंघम (2011) के पंजाबी रीमेक का प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के शांगरी-ला होटल में आयोजित किया गया था। बता दें कि नवनीत सिंह द्वारा निर्देशित और अजय देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज़ द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म में परमिश वर्मा, सोनम बाजवा और करतार चीमा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होनेवाली है।
परमिश वर्मा ने कहा, ‘वह इसलिए बहुत खुश हैं क्योंकि इस फिल्म में उन्हें एक बेहतरीन किरदार निभाने का असवर मिला, जिसे पहले ही दर्शकों ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने फिल्म के लिए अजय देवगन के ट्वीट का भी जिक्र किया।’ फिल्म के बारे में बताते हुए परमिश ने अपनी फिल्म में एक पंजाबी खलनायक के चरित्र के बारे में बताया, जो उनके सह-अभिनेता द्वारा निभाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा में यह भूमिका बहुत अलग होगी।
परमिश वर्मा ने यह भी कहा कि ‘जैसा कि हम सभी एक कॉप के गुणों को ईमानदारी से जानते हैं और वह अपने काम को सिद्धांतों और नैतिकता को जानने के साथ करता है, वही जब हम इन गुणों को पंजाबी चरित्र में डालते हैं, तो यह अधिक प्रतिबिंबित होगा।’
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़