हैदराबाद| जरूरतमंदों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद के कामों से प्रभावित होकर तेलंगाना के एक दंपति ने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रख दिया है। खम्मम जिले के निवासी पंडगा नवीन कुमार और उनकी पत्नी त्रिवेणी ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए अपने बेटे का नाम सोनू सूद रखा है। जिले के बोनाकल मंडल के मुस्तिकुंता गांव में दंपति ने बच्चे को पहली बार ठोस भोजन खिलाने की रस्म अन्नप्रासन के लिए एक समारोह आयोजित किया था। इस समारोह के निमंत्रण पत्र में उन्होंने बच्चे का नाम सोनू सूद लिखा था और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर नवीन ने अभिनेता सोनू सूद को भी इस समारोह में आने का आमंत्रण दिया, साथ ही अपने बेटे के लिए उनका आशीर्वाद भी मांगा। उन्होंने कहा कि सोनू सूद ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।
नवीन ने कहा, सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जिस तरह प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद की, उससे वे बहुत प्रभावित हुए।
इतना ही नहीं, नवीन हर रोज सोनू सूद की पूजा भी करते हैं। उन्होंने अपने घर पर देवी-देवताओं के साथ अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर भी लगाई हुई है। दंपति को उम्मीद है कि उनका बेटा भी बड़ा होकर अभिनेता सोनू सूद की तरह संकटग्रस्त लोगों की मदद करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
वो क्रांतिकारी जो हंसते-हंसते चढ़ गया सूली
तीसरी बार कोई महिला संभालेगी दिल्ली सीएम की कुर्सी
सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलडोजर पर लगाया ब्रेक , कहा बिना अनुमति के देश में नहीं हो कोई तोड़फोड़