मुंबई: फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर ‘पानीपत’ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें बताया जाएगा कि पानीपत की तीसरी लड़ाई की वजह क्या थी। अपनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना में उन्होंने अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन को लिया है। इसके लिए गोवारिकर ने रोहित शेलाटकर के विजन वल्र्ड से हाथ मिलाया है।
कलाकारों के बारे में गोवारिकर ने कहा, “मैंने संजय के साथ फिल्म ‘नाम’ में काम किया था। उनके साथ अभिनय का अनुभव बेहद अच्छा रहा था। और, अब इस तरह के बहुमुखी और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता को निर्देशित करना मेरे लिए शानदार होगा।”
उन्होंने कहा, “अर्जुन के बारे में मुझे जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनकी अच्छी प्रस्तुति के अलावा उनका जोश है। वह दो बार दोहरी भूमिकाएं निभा चुके हैं। वह एक्शन हीरो और एक लवर बॉय की भूमिका भी निभा चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे खूबसूरत और अच्छा काम करने वाले की दरकार था और कृति में यह दोनों बात है। मेरे लिए तीनों के चुनाव का यह पहला संयोजन है और उनके साथ ‘पानीपत’ यात्रा रोमांचक होगी।”
यह फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे