मुंबई| अभिनेत्री तापसी पन्नू इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि कर्नाटक के मैंगलूर जिले के पास एक छोटे से शहर की छह लड़कियों ने फिल्म ‘पिंक’ देखने के बाद, संयुक्त रूप से एक भोजनालय शुरू करने की योजना बनाई है।
तापसी पिंक कैफे नामक इस भोजनालय की स्पांसर बनेंगी। इसमें केवल महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके जरिए विशेष रूप से छोटे शहरों की महिलाओं को समान अधिकार देना है, जिससे सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
तापसी ने कहा, “जब यह मैंने सुना तो काफी प्रभावित हुई कि फिल्म कई स्तरों पर प्रेरणा बन सकेगी। यह पुरस्कृत होने जैसा है कि इससे कोई सकारात्मक संदेश ले रहा है और उदाहरण के तौर पर इस कैफे की तरह यह वास्तविक बन रहा है।”
अदालती सुनवाई पर आधारित फिल्म ‘पिंक’ में कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, एंड्रिया और पीयूष मिश्रा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों तरफ से सराहा गया है। इसमें युवतियों की पसंद और समाज में उनकी इज्जत करने की प्रासंगिकता को मजबूती से दिखाया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’