मुंबई| अभिनेत्री तापसी पन्नू इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि कर्नाटक के मैंगलूर जिले के पास एक छोटे से शहर की छह लड़कियों ने फिल्म ‘पिंक’ देखने के बाद, संयुक्त रूप से एक भोजनालय शुरू करने की योजना बनाई है।
तापसी पिंक कैफे नामक इस भोजनालय की स्पांसर बनेंगी। इसमें केवल महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके जरिए विशेष रूप से छोटे शहरों की महिलाओं को समान अधिकार देना है, जिससे सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
तापसी ने कहा, “जब यह मैंने सुना तो काफी प्रभावित हुई कि फिल्म कई स्तरों पर प्रेरणा बन सकेगी। यह पुरस्कृत होने जैसा है कि इससे कोई सकारात्मक संदेश ले रहा है और उदाहरण के तौर पर इस कैफे की तरह यह वास्तविक बन रहा है।”
अदालती सुनवाई पर आधारित फिल्म ‘पिंक’ में कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, एंड्रिया और पीयूष मिश्रा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों तरफ से सराहा गया है। इसमें युवतियों की पसंद और समाज में उनकी इज्जत करने की प्रासंगिकता को मजबूती से दिखाया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह