✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

जी-7

U.S. President Donald Trump. (File Photo: IANS)

बंदूक मामले में हम एनआरए से लोहा लेने को तैयार : ट्रंप

Advertisement

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह स्कूलों में गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरए) से टक्कर लेने के लिए भी तैयार हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान कहा कि वह एनआरए के साथ बड़ी आसानी से मतभेद सुलझा सकते हैं।

उन्होंने कहा, “एनआरए की चिंता मत कीजिए, वे हमारी तरफ हैं। आपमें से आधे लोग एनआरए से डरते हैं। उनसे डरने की जरूरत नहीं है।”

ट्रंप ने कहा, “लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि वे आपके साथ नहीं है तो हमें उनके साथ भिड़ना होगा। कभी-कभी हमें सख्त होना पड़ता है और हम इससे लड़ेंगे।”

Advertisement

एनआरए ट्रंप के दो प्रस्तावों का विरोध कर रहे हैं। पहला अमेरिकी संघीय कानून के तहत बंदूक खरीदने के लिए उम्र की न्यूनतम सीमा 18 से 21 करना और दूसरा राइफलों से तेज गति से गोलियां चलाने के लिए बम्प स्टॉक पर प्रतिबंध लगाना।

एनआरए प्रवक्ता डाना लोसेच ने रविवार को एबीसी न्यूज को बताया कि हमारा संगठन बम्प स्टॉक पर प्रतिबंध का समर्थन नहीं करता।

–आईएएनएस

Advertisement

 

Advertisement

About Author