मुंबई: आगामी फिल्म ‘बागी-2’ का दूसरा गाना ‘ओ साथी’ रिलीज हो गया है, जिसमें टाइगर और दिशा की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। इससे पहले मशहूर पंजाबी गीत ‘मुंडिया तू बचके रही’ का रीमेक ‘मुंडिया’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
टाइगर ने ट्विटर पर गाने को साझा करते हुए लिखा, “कॉलेज का प्यार हमेशा ही खास होता है। रॉनी और नेहा की प्रेम कहानी देखिए.. यह रहा ‘ओ साथी’।”
फिल्म के पहले गाने ‘मुंडया’ में टाइगर और दिशा के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया, अब दूसरे गाने ‘ओ साथी’ में भी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।
फिल्म ‘बागी-2’ पहली फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है। इसमें रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी जैसे मंझे अभिनेता भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया