नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में दिखाई देने के बाद राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है। भाजपा समर्थक ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। ढोल की थाप के साथ नारे हवा में गूंज रहे हैं और पार्टी समर्थक राजग की संभावित जीत पर झूम रहे हैं, मगर इस बीच कोरोनावायरस से बचने के लिए निर्धारित सामाजिक दूरी जैसे मानदंडों की धज्जियां उड़ रही हैं।
ऐसे समय में जब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है, ऐसी लापरवाही चिंताजनक है।
जश्न मनाने के लिए भाजपा के सैकड़ों समर्थक पार्टी मुख्यालय में इकट्ठा हुए हैं।
जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं और भाजपा जीत के करीब पहुंच रही है, ‘ढोल वालों’ के साथ समर्थक भाजपा मुख्यालय का रुख कर रहे हैं।
बीजेपी समर्थक ढोल की थाप पर थिरक रहे हैं और पार्टी के झंडे लहरा रहे हैं। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नारे भी लगा रहे हैं।
दिन बीतते-बीतते भाजपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल बढ़ने लगा, क्योंकि रुझान ‘लोटस पार्टी’ और राजग गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं।
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के भी अंतिम परिणाम सामने आने के बाद मुख्यालय पहुंचनने की उम्मीद है।
रुझानों के अनुसार, भाजपा 77 सीटों पर और जदयू 41 सीटों पर आगे चल रही हैं।
नीतीश के नेतृत्व वाली जदयू सरकार के भाग्य का फैसला मंगलवार देर रात तक हो जाएगा, क्योंकि 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव परिणाम देर रात तक घोषित कर दिए जाएंगे।
38 जिलों के 55 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘नमो भारत ट्रेन’ में किया सफर