जमुई : बिहार के जमुई जिले में खैरा थाना क्षेत्र के कसैया गांव के पास नक्सलियों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। नक्सलियों ने शिक्षक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, जिले के चरकापत्थर के टहकार गांव के रहने वाले दिनेश यादव सोनो प्रखंड के बाबाथान प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर थे। बुधवार रात 20-25 की संख्या में नक्सलियों ने दिनेश को उनके गांव से अगवा कर लिया और थोड़ी दूर ले जाकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को कसैया गांव के पास फेंककर चले गए।
खैरा के थाना प्रभारी एस़ के. झा ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने दिनेश का शव बरामद कर लिया। घटनास्थल से पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक हस्तलिखित पर्चा तथा पांच गोली बरामद की है, जिसमें शिक्षक की पुलिस की मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की बात लिखी हुई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव
बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में सुरक्षा पर्यवेक्षक और क्लास टीचर हुए गिरफ्तार