सीवान (बिहार)| बिहार के सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुत्र पर ही अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। जहां बड़ा भाई छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगा रहा है, वहीं छोटा भाई बड़े भाई पर ये आरोप लगा रहा है।
मुफस्सिल थाना के प्रभारी ददन सिंह ने सोमवार को बताया कि नथूछाप गांव के कोइरी टोला निवासी भगवान प्रसााद (75) ने 13 दिसंबर को अपनी पूरी संपत्ति अपने बड़े पुत्र हरिहर प्रसाद के नाम कर दी। इस घटना के बाद छोटे पुत्र कंचन प्रसाद ने अपनी हिस्सेदारी मांगी।
आारोप है कि हिस्सा नहीं मिलने से आक्रोशित कंचन और उसकी पत्नी कलावती देवी ने रविवार की रात भगवान प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी।
इधर, कंचन का आरोप है कि संपत्ति अपने नाम करवाने के बाद हरिहर प्रसाद ने पिता की हत्या कर दी, जिससे मुझे फंसाया जाए।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टममार्टम के लिए असपताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के दोनों पुत्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे