लॉस एंजेलिस: अभिनेता ब्रैड पिट कथित तौर पर अपनी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री एंजेलीना जोली जैसी दिखने वाली एला पर्नेल पर नजर बनाए हुए हैं।
‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, “ब्रैड पिट फिल्म ‘पेसग्रीन्स होम फॉर पेकुलियर चिल्ड्रन’ और ‘चर्चिल’ में उनके काम से इतन प्रभावित हुए कि वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘प्लान बी’ के जरिए फिल्म ‘स्वीटबिटर’ में पर्नेल के साथ काम करने को तैयार हो गए।”
फिल्म ‘स्वीटबिटर’ न्यूयॉर्क शहर के वेट्रेस के बारे में एक उपन्यास पर आधारित है।
एक सूत्र ने कहा, “ब्रैड के दिमाग में शुरुआत से एला थी। उन्होंने ऐला को कास्ट करने के लिए आगे आए। एला का भी काफी खुशी हुई की ब्रैड उनकी तरफ ध्यान दे रहे है। एला ने अपने दोस्तों को बताया कि वह हमेशा से ब्रैड को काफी पसंद करती रही है।”
सूत्र के अनुसार, एंजेलीना इस बात को लेकर काफी नाराज है कि पिट एला को ‘स्वीटबिटर’ में कास्ट करना चाहते है। वह इसलिए भी नाराज है कि पिट उस अभिनेत्री में रुचि ले रहे हैं, जिन्होंने उनकी फिल्म में उनके बचपन का किरदार निभाया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया