नई दिल्ली| भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,725 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में महामारी से 36 लोगों की जान जाने के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,27,488 तक पहुंच गया है।
इसी अवधि में 13,084 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके चलते कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,37,57,385 हो गई। भारत का रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।
भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट मामूली बढ़कर 2.73 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 3.20 प्रतिशत है।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में, देश भर में कुल 3,92,837 कोविड टेस्ट किए गए।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव