नई दिल्ली| भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,725 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में महामारी से 36 लोगों की जान जाने के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,27,488 तक पहुंच गया है।
इसी अवधि में 13,084 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके चलते कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,37,57,385 हो गई। भारत का रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।
भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट मामूली बढ़कर 2.73 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 3.20 प्रतिशत है।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में, देश भर में कुल 3,92,837 कोविड टेस्ट किए गए।
–आईएएनएस
और भी हैं
नोएडा में शुरू हुआ फ्लावर शो, सांसद ने किया उद्घाटन
यूपी बजट 2025 : योगी सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाएं और इंफ्रास्क्ट्रचर में हुआ बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश के बालाघाट में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सीएम ने की पुलिस की सराहना