लॉस एंजेलिस : ‘लव आइलैंड’ अभिनेत्री गैबी एलेन ने बताया कि वह भूतों को मानती हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, कैंसर के कारण चार वर्ष पूर्व पिता को खो चुकीं अभिनेत्री को अपनी पिता के आसपास होने का अहसास होता रहता है।
‘सेलिब्रिटी गोस्ट हंट’ पर गैबी ने कहा, “मैं भूतों को मानती हूं। मेरा मानना है कि मैं उन लोगों में से हूं जो खुद को सही समझते हैं और मैं डरती भी बहुत हूं। चार साल पहले मेरे पिता का निधन हो गया और मुझे उनके आसपास होने का अहसास होता रहा है।”
उन्होंने कहा, “एक बार मुझे यहां तक लगा कि मैंने उनकी आवाज सुनी, लेकिन यह भ्रम हो सकता है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च
प्रशंसकों की शुभकामना के साथ ‘मिसेज ग्लोब’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुराधा गर्ग चीन रवाना
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली