भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मध्यप्रदेश की राजधानी के प्रवास पर हैं। वे यहां 24 जुलाई तक रहने वाले हैं। भागवत कोरोना संक्रमण के दौरान अपनों से संवाद करने यहां पहुंचे हैं। भागवत ने मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ लोगों से संवाद किया। संघ के एक जिम्मेदार पदाधिकारी के अनुसार, भागवत सोमवार की रात भोपाल पहुंचे हैं और शहर से बाहर शारदा विहार क्षेत्र के विद्या भारती के परिसर में रुके हैं। संघ ने उन चर्चाओं को सिरे से खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि चिंतन बैठक होगी और विभिन्न मुद्दों- रामजन्म मंदिर निर्माण, चीन विवाद पर विचार-विमर्श होगा।
संघ की ओर से बताया गया है कि कोरोना काल में संघ से जुड़े लोगों की क्या परेशानियां हैं, समाज में लोग किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन हालात को करीब से जानने संघ प्रमुख भोपाल आए हैं। इसकी वजह यह है कि भोपाल ‘केंद्र’ में है।
संघ की ओर से भागवत के प्रवास को अनौपचारिक बताया गया है। कहा गया है कि इसमें न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई पूर्व निर्धारित बैठक तय है। मध्यप्रदेश में संघ के कुछ लोग पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और कोरोना की क्या स्थिति है, इसको करीब से समझने का भागवत का यह प्रवास है।
संघ के एक पदाधिकारी का कहना है कि परिवार के मुखिया की भूमिका अपनों का हाल जानने की होती है, उसी के तहत भागवत भोपाल अपनों का हाल जानने और स्थितियों को करीब से समझने भोपाल आए हैं। जहां तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों का सवाल है, इस प्रवास के दौरान इन मसलों पर चर्चा का कोई एजेंडा नहीं है।
संघ के पदाधिकारी का कहना है कि अगर किसी खास मुद्दे पर चर्चा करना होती तो वह ऑनलाइन भी की जा सकती थी, मगर अपनों और समाज के लोगों का हाल तो उनके करीब पहुंचकर ही जाना जा सकता है। भागवत अपनों से मुलाकात के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन