वाशिंगटन: देश के उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 267.03 अंकों यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 25,162.24 पर बंद हुआ।
एसएडंपी 500 सूचकांक 29.44 अंकों यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 2,768.41 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 88.58 अंकों यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 7.516.53 पर बंद हुआ।
अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, फरवरी में नॉनफार्म पेरोल रोजगार 313,000 बढ़ा है जबकि बेरोजगारी दर बिना किसी बदलाव के 4.1 फीसदी पर रही है।
अर्थशास्त्रियों ने 200,000 रोजगारों के सृजन का अनुमान जताया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
एनटीपीसी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार के लिए बनाएंगी ज्वाइंट वेंचर
आंध्र प्रदेश में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है : चंद्रबाबू नायडू