वाशिंगटन: देश के उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 267.03 अंकों यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 25,162.24 पर बंद हुआ।
एसएडंपी 500 सूचकांक 29.44 अंकों यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 2,768.41 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 88.58 अंकों यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 7.516.53 पर बंद हुआ।
अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, फरवरी में नॉनफार्म पेरोल रोजगार 313,000 बढ़ा है जबकि बेरोजगारी दर बिना किसी बदलाव के 4.1 फीसदी पर रही है।
अर्थशास्त्रियों ने 200,000 रोजगारों के सृजन का अनुमान जताया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल