वाशिंगटन: देश के उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 267.03 अंकों यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 25,162.24 पर बंद हुआ।
एसएडंपी 500 सूचकांक 29.44 अंकों यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 2,768.41 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 88.58 अंकों यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 7.516.53 पर बंद हुआ।
अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, फरवरी में नॉनफार्म पेरोल रोजगार 313,000 बढ़ा है जबकि बेरोजगारी दर बिना किसी बदलाव के 4.1 फीसदी पर रही है।
अर्थशास्त्रियों ने 200,000 रोजगारों के सृजन का अनुमान जताया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया