नई दिल्ली:
मेट्रो पार्क में काम कर चुकीं हैं अभिनेत्री Purbi Joshi
कोरोनावायरस महामारी में क्वारंटाइन स्पेशल एडिशन मेट्रो पार्क में काम कर चुकीं अभिनेत्री Purbi Joshi इस बात से सहमत हैं कि आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित होगी, लेकिन वह इसे लेकर एक सकारात्मक ²ष्टिकोण अपना रही हैं। लॉस एंजेलिस से Purbi ने आईएएनएस को बताया, “निकट भविष्य में कई सारे बदलाव आने वाले हैं, जहां अधिक सावधानियां बरती जाएंगी। लोग बेहद सावधान रहने वाले हैं और मेरे ख्याल से बहुत सारे पेशों में इस बात को महसूस किया जाएगा कि वे तकनीकि की मदद से अपना काम आगे बढ़ सकते हैं, तो उन्हें इंसानों की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
https://www.instagram.com/p/B9e8gkJJBsj/?utm_source=ig_web_copy_link
जूम कॉन्फ्रेंस का चलन और बढ़ सकता है
Purbi Joshi आगे कहती हैं, “मुझे लगता है कि इन सारी चीजों का प्रभाव इस इंडस्ट्री पर भी पड़ेगा, जहां आभासी बैठकें ज्यादा हो सकती है, जहां आपको एक बंद कमरे में रहकर काम करने की आवश्यकता नहीं भी पड़ सकती है, जूम कॉन्फ्रेंस का चलन और बढ़ सकता है। मैं फिल्मों के साथ भी कुछ ऐसा ही सोचती हूं, जहां बड़े-बड़े सेट बनाए जाते हैं, बड़ी संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं, यह सब भी शायद खत्म हो जाएं।”
https://www.instagram.com/p/BuORtVWg5nM/?utm_source=ig_web_copy_link
इरोस नाउ पर प्रसारित इस सीरीज में पांच एपिसोड्स है
Purbi के मुताबिक, “एक निश्चित मात्रा में लोग अंदर आ-जा सकते हैं और इससे पहले उनकी जांच की जाएगी। मुझे लगता है कि चीजें ऐसी होंगी और फिलहाल कुछ ऐसा ही पूरी दुनिया में हो रहा है। इंडस्ट्री इससे निश्चित तौर पर प्रभावित होगी, लेकिन उम्मीद करती हूं कि यह बदलाव सकारात्मक हो।”
इरोस नाउ पर प्रसारित इस सीरीज में पांच एपिसोड्स है, जिनका व्यवधान तीन से पांच मिनट तक का है। इसकी कहानी अमेरिका के न्यू जर्सी में बसे एक गुजराती परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें रणवीर शौरी, वेगा तमोटिया और पितोबश त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये