मुंबई | अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने अपने ऑनलाइन डांस फेस्टिवल के जरिए लोगों को तनाव दूर करने का एक मौका देने जा रही हैं। यह दो दिवसीय ऑनलाइन महोत्सव 29 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस पर शुरू होगा।
यह महोत्सव उनकी नृत्य अकादमी, डांस विद माधुरी द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें कोरियोग्राफर फराह खान और सरोज खान के मार्गदर्शन में माधुरी और कथक के दिग्गज बिरजू महाराज द्वारा किया गया प्रदर्शन शामिल है।
माधुरी ने कहा, “इस वैश्विक लॉकडाउन के कारण हम अपने उपयोगकर्ताओं को घरों में रहते हुए कुछ नया सीखने और तनाव दूर करने का अवसर देना चाहते हैं।”
माधुरी ने कहा, “एक अप्रैल से हमारे उपयोगकर्ताओं को हमारे मंच के जरिए मुफ्त में सीखने का मौका देने का सफलतापूर्वक काम करने करने के बाद, हम डीडब्ल्यूएम डांस फेस्टिवल को अपने नृत्य समुदाय के लिए एक ऑनलाइन आयोजित कर रहे हैं। यह दो दिनों का होगा, इसमें सर्वश्रेष्ठ नर्तक, कोरियोग्राफर और इस इण्डस्ट्री के विशेषज्ञों से सीखने को मिलेगा।”
यह फेस्टिवल डांस विद माधुरी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इंस्टाग्राम, यूट्यूब और उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे