काहिरा: मिस्र की विमानन कंपनी इजिप्टएयर 12 अप्रैल से रूस की राजधानी मॉस्को तक सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। विमानन कंपनी लगभग दो साल बाद मॉस्को तक यह सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजिप्टएयर होल्िंडग कंपनी के चेयरमैन और सीईओ सेफवाट मुसाल्म ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को ही यह सेवा संचालित होगी।
रूस की एयरोफ्लोट एयरलाइन के मॉस्को से काहिरा तक नियमित उड़ान सेवाएं बहाल करने के कुछ दिनों बाद ही मिस्र ने यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 2015 को मिस्र के शरम अल-शेख शहर से रूस के सेंट पीर्ट्सबर्ग जाते वक्त सिनाई प्रायद्वीप में एयरबस ए321 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दोनों देशों ने हवाई संपर्क पर रोक लगा दी थी।
इस दुर्घटना में 224 लोगों की मौत हो गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 6,806 करोड़ रुपये का मुनाफा
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल