✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मीनाक्षी लेखी ने एनडीएमसी स्कूलों में 12 ऐनजलिक पुस्तकालयों का उद्घाटन किया

Advertisement

 

नई दिल्ली: नई दिल्ली की सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने अपने स्कूल के दिनों की यादें ताजा करते हुए कहा कि जब वे स्कूल में पढ़ती थी तो वे किताबंें पढ़ने के लिए विभिन्न पुस्तकालयों में जाया करती थी क्योंकि उन्हें पढ़ना बहुत प्रिय था । यें बात उन्होंने आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के आर.के.आश्रम मार्ग के प्राथमिक विद्यालय में ऐनजिलक पुस्तकालय का उद्घाटन करने के उपरान्त कही।

श्रीमती लेखी ने कहा कि किताबें पढ़ना खुली आखों से सपने लेने के समान है जो बच्चों में खुली आखों से सपने लेकर अपनी कल्पनाएॅं साकार करने को प्रोत्साहित करता है । उन्होंने कहा कि आज के डिजीटल माध्यमों और संसाधनों के युग में जब हरेक के हाथ में कोई ने कोई गैजेट है तब किताबें पढने की आदत को बढावा देना बहुत जरूरी हो गया है ।

Advertisement

 

श्रीमती लेखी ने बच्चों का आह्वाहन करते हुए कहा कि बच्चों को अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुुक क्लब बनाने चाहिए और अपनी पाॅकेटमनी से कुछ पैसा किताबें खरीदने पर भी खर्च करना चाहिए । इस अवसर पर श्रीमती लेखी ने एक वहीं की किताब से कहानी पढकर सुनाई जो साफ-सफाई और अपने आस-पास की स्वच्छता के प्रति सजग और कर्तव्यनिष्ठ रहने की शिक्षा देती है । और बच्चों का आह्वाहन करते हुए कहा कि उन्हें स्वच्छता और कूड़ा अलग-अलग करने की मुहिम का स्वच्छता दूत बनना चाहिए तथा इस सन्देश को स्कूल से घर तक तथा आस पड़ोस मेें प्रचारित प्रसारित करना चाहिए ।

Advertisement

इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार ने कहा कि ऐनजिलक फांउडेशन के सहयोग से पालिका परिषद् ने अपने 12 प्राथमिक विद्यालयों में ऐसे पुस्तकालय स्थापित किये है । इन पुस्तकालयों की स्थापना का उद्ेश्य यह है कि इसकी 8000 नई किताबों के माध्यम से बच्चों में किताबें पढने की प्रवृृति को विकसित और प्रोत्साहित किया जा सके ।

 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि पालिका परिषद् ने अपने विद्यालयों के लिए 13 डिजीटल पुस्तकालय भी स्थापित किये है जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों को किताबें पढने के लिए एक ई-रीडर प्लेटफार्म उपलब्ध होगा जो आज के डिजीटल युग की जरूरत है । यह सुविधा पालिका परिषद् के सभी अन्य विद्यालयों और नवयुग विद्यालयों में भी जल्द उपलब्ध करायी जायेगी ।

इस अवसर पर पालिका परिषद् सचिव, श्रीमती चंचल यादव, अध्यक्ष, सीएसआर-ऐनजिलक इन्टरनेशनल लिमिटेड, श्रीमती जयश्री गोयल, पालिका परिषद् के निदेशक (शिक्षा), श्री आर.पी.गुप्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित थें ।

Advertisement

Advertisement

About Author