नई दिल्ली: अपनी आगामी फिल्म फिल्म ‘रेड’ में आयकर अधिकारी का किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने खुलासा किया है कि एक बार उनके घर पर भी छापा पड़ा था। अजय अपनी आगामी फिल्म के प्रचार के लिए अपनी सह कलाकार इलियाना डिक्रूज के साथ दिल्ली आए हुए हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हां, यह सच है कि 1990 के दशक में मेरे घर पर छापा पड़ा था। उस समय मैं घर पर नहीं था और अधिकारियों को घर में कुछ मिला भी नहीं।”
फिल्म में अमय पटनायक का किरदार निभा रहे अजय ने कहा कि अगर अमय लोगों को प्रेरित नहीं कर पाया तो मैं नहीं जानता कौन कर पाएगा।
अभिनेता ने कहा, “फिल्म में आप देखेंगे कि अमय पटनायक क्या करता है और क्यों वह अपने परिवार, अपने समर्पण, ईमानदारी और देश प्रेम के लिए अपना जीवन तक देने के लिए तैयार है। तो फिल्म देखने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को इससे प्रेरित होना चाहिए और अगर इससे वे प्रेरित नहीं होते हैं तो मैं नहीं जानता कि फिर वे किस चीज से प्रेरित होंगे।”
फिल्म ‘रेड’ आगामी 16 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी