मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि उन्हें मैडम तुसाद संग्रहालय में बतौर भारत के पहले फिल्मकार के रूप में अपने मोम का पुतला लगने पर गर्व महसूस हो रहा है।
करण ने गुरुवार को ट्विटर पर एक फोटो साझा की जिसमें वह अपने एक हाथ में ब्रीफकेस और दूसरे हाथ में एक डिब्बा पकड़े हैं जिसमें मोम पर उनके हथेली का निशान है। इसके अलावा करण के पास ही एक टेबल पर उनकी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ रखी नजर आ रही है।
इस फोटो के साथ अपने संदेश में करण ने कहा, “प्रतिष्ठित मैडम तुसाद संग्रहालय में शामिल होने वाले पहले भारतीय फिल्मकार बनने पर गर्व है। लंदन की पूरी टीम को धन्यवाद, जो कठिन परिश्रम कर रही है। मैं इस संग्रहालय में अपने पुतले के बारे में जल्द ही जानकारियां साझा करूंगा।”
करण के पुतले के लांच की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़