लॉस एंजेलिस: दिग्गज अभिनेत्री मॉली रिंगवाल्ड ने कहा कि अगर 1980 के दशक की ‘प्रिटी इन पिंक’, ‘द ब्रेकफास्ट क्लब’ और ‘सिक्सटीन कैंडल्स’ के रीमेक बनता है तो वह तबाह हो जाएंगी। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’, रिंगवाल्ड (50) ने कहा कि वह 1980 के दशक की अपनी फिल्मों से प्रेरित फिल्म देखना चाहती हैं, लेकिन अगर इन फिल्मों के रीमेक बनते हैं, तो वह तबाह हो जाएंगी।
यह पूछे जाने पर कि अगर ‘प्रिटी इन पिंक’ का रीमेक बनता है तो वह इससे जुड़ी पुरानी यादों में खो जाएंगी, रिंगवाल्ड ने इनस्टाइल मैगजीन से कहा, “नहीं! बिल्कुल नहीं। मैं नहीं चाहती कि ‘द ब्रेकफास्ट क्लब’ या ‘सिक्सिटीन कैंड्ल्स’ में से कोई भी फिल्म फिर बनाई जाए। मुझे लगता है कि वे फिल्में उस समय के अनुकूल थीं।”
उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लगेगा अगर उन फिल्मों से प्रेरित फिल्म बनाई जाएं, लेकिन उन्हें आज के अनुकूल बनाना होगा। जीवन बदल गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया