नई दिल्ली: अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेद्र ने बेहतरीन काम किया है।
फिल्म के बारे में बॉबी ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया,”‘यमला पगला दीवाना फिर से’ कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। मैंने डैड और भाई के साथ दोबारा काम किया, यह मजेदार फिल्म होगी। यह पूरी तरह से हास्य आधारित फिल्म नहीं है। मैंने इसका हिस्सा बनने का आनंद लिया। फिल्म में मेरे पिता और भाई अद्भुत हैं।”
फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी साल 2011 में रिलीज हुई थी जबकि इसका सीक्वल 2013 में रिलीज हुआ था और अब इसका तीसरा सीक्वल 2018 में रिलीज हो रहा है।
‘यमला पगला दीवाना फिर से’ 31 अगस्त को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया