नई दिल्ली| ‘अत्यंत भीषण’ चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने बंगाल की खाड़ी में पहुंचकर लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी की और यह कमजोर होकर ‘गंभीर चक्रवाती’ तूफान में तब्दील हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने कहा कि ‘यास’ बुधवार को दोपहर 12.30 बजे उत्तरी तटीय ओडिशा में अक्षांश 21.45 और देशांतर 86.8 ओई के पास केंद्रित हो गया है। वह बालासोर से लगभग 15 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण में ओडिशा में धामरा और बालासोर से होकर गुजर रहा है। अब वह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।
अगले छह घंटों के दौरान इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और चक्रवाती तूफान में बदलकर धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। चक्रवात ने सुबह 9 बजे के आसपास लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू की थी।
भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, “चक्रवात यास ने धरती को छूने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रभावित इलाकों में बारिश कल तक जारी रहेगी। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे कल सुबह तक उद्यम न करें, क्योंकि समुद्र की स्थिति खराब होने वाली है।”
आईएमडी के दोपहर 1.30 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात इस समय अपने केंद्र के पास तेज है और लगभग 130-140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं ला रहा है।
चक्रवात पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा।
आईएमडी के पूवार्नुमान के अनुसार, तूफान की हवा की गति धीरे-धीरे घटकर अगले तीन घंटों के दौरान 90-100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रतिघंटे और बाद के छह घंटों के दौरान 60-70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से 80 किमी प्रतिघंटे हो जाएगी।
यह तूफान अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश ला रहा है, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी आंतरिक भाग में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो रही है और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। अगले 12 घंटों के दौरान तटीय क्षेत्रों में।
आईएमडी ने कहा कि खगोलीय ज्वार से 1-2 मीटर की ऊंचाई वाली ज्वार की लहरें अगले 2-3 घंटों के दौरान बालासोर, भद्रक, मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के निचले इलाकों में जलमग्न होने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे कम हो सकती है।
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, नादिया, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान, हावड़ा, हुगली, कोलकाता में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा। बुधवार को उत्तर 24 परगना, हल्दिया, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले।
यह चक्रवात बुधवार और गुरुवार को झारखंड में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अत्यधिक भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा ला रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे