मुंबई। अभिनेता और टीवी होस्ट रणविजय सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका वोहरा ने सोमवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। दोनों की पहली संतान के रूप में बिटिया ने जन्म लिया है, जिससे वे काफी उत्साहित हैं।
रणविजय ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ यह खुशी साझा की।
रणविजय ने ट्विटर पर लिखा, “भगवान के आशीर्वाद, परिवार और दोस्तों की प्रार्थना व शुभकामनाओं से प्रियंका और मुझे राजकुमारी मिली है।”
उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय अभिनेता वर्ष 2014 में वोहरा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।
रणविजय वर्तमान में अभिनेत्री नेहा धूपिया, क्रिकेटर हरभजन सिंह, अभिनेता करण कुंद्रा और प्रिंस नरूला के साथ युवा आधारित साहसिक रियलिटी टीवी शो ‘एमटीवी रोडीज राइजिंग’ में नजर आ रहे हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’