नई दिल्ली : संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सासंदों के विरोध के बीच अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, एआईएडीएमके सांसद हाथों में प्लाकार्ड लिए सभापति एम.वेंकैया नायडू के आसन के पास इकट्ठा होकर कावेरी जल विवाद को लेकर नारेबाजी करने लगे जबकि तेदेपा के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग की।
हंगामे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’