मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा कि अभिनेता राम कपूर काफी मजाकिया स्वभाव के हैं और खूब हंसाते हैं। सनी ने डिस्कवरी जीत के सीरियल ‘कॉमेडी हाई स्कूल’ के दो एपिसोड लिए राम कपूर के साथ शूटिंग की।
सनी ने एक बयान में कहा कि राम कपूर से मैं काफी दिनों बाद मिली। वह काफी मजाकिया स्वभाव के हैं और खूब हंसाते हैं।
राम कपूर ने भी कहा कि उन्हें भी सनी लियोन के साथ शूटिंग में काफी मजा आया।
‘कॉमेडी हाई स्कूल’ में गोपाल दत्त, पारितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता भी नजर आएंगे। सनी लियोन की भूमिका वाला एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह