मुंबई| अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के सह-कलाकार आलिया भट्ठ के गायन कौशल से प्रभावित हैं। वह चाहते हैं कि आलिया गायन आधारित रियलिटी कार्यक्रमों में गाना गाए।
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में वरुण ने कहा, “आलिया बहुत अच्छा गाती हैं और मैं चाहता हूं कि वह गायन आधारित रियलिटी कार्यक्रमों जैसे ‘सा रे गा मा पा’ और ‘इंडियन आयडल’ में भाग ले। मुझे लगता है वह जरूर जीतेंगी।”
आलिया ने फिल्म ‘हाईवे’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसे फिल्मों में गाना गाया है। उन्होंने कार्यक्रम में फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाना ‘तम्मा तम्मा’ को भी गुनगुनाया।
आलिया ने कहा, “संगीत बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा है। मुझे लगता है संगीत के लिए और अवार्ड होने चाहिए। कभी-कभी संगीत के आधार पर भी फिल्म को अच्छी शुरुआत मिलती है।”
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ अगले महीने रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे