मुंबई| अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के सह-कलाकार आलिया भट्ठ के गायन कौशल से प्रभावित हैं। वह चाहते हैं कि आलिया गायन आधारित रियलिटी कार्यक्रमों में गाना गाए।
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में वरुण ने कहा, “आलिया बहुत अच्छा गाती हैं और मैं चाहता हूं कि वह गायन आधारित रियलिटी कार्यक्रमों जैसे ‘सा रे गा मा पा’ और ‘इंडियन आयडल’ में भाग ले। मुझे लगता है वह जरूर जीतेंगी।”
आलिया ने फिल्म ‘हाईवे’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसे फिल्मों में गाना गाया है। उन्होंने कार्यक्रम में फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाना ‘तम्मा तम्मा’ को भी गुनगुनाया।
आलिया ने कहा, “संगीत बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा है। मुझे लगता है संगीत के लिए और अवार्ड होने चाहिए। कभी-कभी संगीत के आधार पर भी फिल्म को अच्छी शुरुआत मिलती है।”
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ अगले महीने रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस