मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)| सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘रेस 3’ के निर्माताओं ने फिल्म के सभी कलाकारों की मौजूदगी में फ्रेंचाइजी का गीत ‘अल्लाह दुहाई’ जारी किया। इस फिल्म के दो गीत ‘हीरिए’ और ‘सेल्फिश’ पहले ही धूम मचा रहे हैं।
शुक्रवार को गीत लॉन्च के दौरान फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार – सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, साकिब सलीम, फ्रेडी दारूवाला मौजूद थे।
रमेश तौरानी, रेमो डिसूजा, लूलिया वंतूर, नेहा भसीन, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, श्रीरामचंद्र, वीरा सक्सेना और मीत ब्रदर्स ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
गायक अमित मिश्रा, जोनिता गांधी और श्रीरामचंद्र ने बहुप्रत्याशित गीत गाकर कार्यक्रम में तहलका मचा दिया।
कार्यक्रम के दौरान नेहा भसीन और मीत ब्रदर्स ने ‘हीरिए’ गाया जो पहले ही सभी सोशल और डिजिटल मंचों पर लोकप्रिय हो चुका है और इसके बाद लूलिया वंतूर ने ‘सेल्फिश’ पर प्रस्तुति दी।
‘रेस 3’ एक्शन-थ्रिलर है। यह रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’