मुंबई: सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की फिल्म ‘रेस 3’ में इन दोनों कलाकारों के लुक सुर्खियों में हैं। फिल्म में यह जोड़ी फिलहाल गानों को शूट कर रही है।
फिल्म प्रोडक्शन यूनिट के सूत्रों के मुताबिक, सलमान फिल्म में अपने गाने को उतना ही स्पेशल बनाना चाहते हैं जितना ‘जुम्मे की रात’ था।
गौरतलब है कि दोनों कलाकारों की 2014 में आई फिल्म ‘किक’ का गाना ‘जुम्मे की रात’ खासा लोकप्रिय हुआ था।
फिल्म में सलमान और जैकलिन पर दो गाने फिल्माए जाएंगे, जिनमे से एक की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
सूत्रों की माने तो जैकलिन के साथ फिल्माए जाने वाले रेस 3 के गानों पर सलमान खासा ध्यान दे रहे हैं।
फिल्म की कास्ट ने हाल ही में बैंगकॉक के जंगलों में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग खत्म की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’