मुंबई: सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की फिल्म ‘रेस 3’ में इन दोनों कलाकारों के लुक सुर्खियों में हैं। फिल्म में यह जोड़ी फिलहाल गानों को शूट कर रही है।
फिल्म प्रोडक्शन यूनिट के सूत्रों के मुताबिक, सलमान फिल्म में अपने गाने को उतना ही स्पेशल बनाना चाहते हैं जितना ‘जुम्मे की रात’ था।
गौरतलब है कि दोनों कलाकारों की 2014 में आई फिल्म ‘किक’ का गाना ‘जुम्मे की रात’ खासा लोकप्रिय हुआ था।
फिल्म में सलमान और जैकलिन पर दो गाने फिल्माए जाएंगे, जिनमे से एक की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
सूत्रों की माने तो जैकलिन के साथ फिल्माए जाने वाले रेस 3 के गानों पर सलमान खासा ध्यान दे रहे हैं।
फिल्म की कास्ट ने हाल ही में बैंगकॉक के जंगलों में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग खत्म की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप