लंदन: प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) द्वारा आयोजित एलएसई एसयू इंडिया फोरम (एलआईएफ) 2018 में व्याख्यान के लिए अभिनेता अनुपम खेर को आमंत्रित किया गया है।
एलएसई में इसे पहले इकोनॉमिक फोरम फॉर इंडिया के नाम से जाना जाता था। ब्रिटेन में इसे अपने आप में इस तरह का एकमात्र सम्मेलन माना जाता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में समकालीन भारत के सामने मौजूद प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
यह सम्मेलन छात्रों और पेशेवरों के लिए एक मंच प्रदान करता है जहां वह प्रेरणापद नेताओं को सुन सकें और उनसे जुड़ सकें।
खेर शनिवार को एलएसई के पुराने थिएटर में छात्रों को संबोधित करेंगे।
खेर ने एक बयान में कहा, “लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में छात्रों के साथ बात करना सुखद है। अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा करना से मैं आशा करता हूं कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित होंगे, सफल व्यक्ति बनेंगे और उससे ज्यादा एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’