नई दिल्ली| वर्ष 2015 में ‘सैकंड हैंड हजबैंड’ के साथ बॉलीवुड में शुरुआत कर चुके पंजाबी अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल का मानना है कि वह ‘लखनऊ सेंट्रल’ जैसी बड़ी फिल्म के साथ बॉलीवुड में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
गिप्पी ‘लखनऊ सेंट्रल’ से बॉलीवुड में नईोपरी की शुरुआत जैसा मान रहे हैं।
उन्होंने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “मैंने वर्ष 2000 में संगीत उद्योग के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन मेरी तीसरी अल्बम के साथ लोगों का लगा कि यह मेरी पहली अल्बम है, इसलिए यह सामान्य बात है।”
उन्होंने कहा, “अब मैंने ‘लखनऊ सेंट्रल’ में काम किया है। यह बड़े कलाकारों के साथ एक बड़ी फिल्म है, क्योंकि इसमें सबकुछ अच्छी तरह चल रहा है, जैसा फिल्म में होना चाहिए।”
गिप्पी का मानना है कि दर्शकों को लगेगा कि यह हिंदी फिल्म उद्योग में उनकी नई शुरुआत है।
फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ‘लखनऊ सेंट्रल’ एक अच्छी फिल्म है और लोग इसे जरूर देखेंगे।”
‘लखनऊ सेंट्रल’ में डायना पेंटी, फरहान अख्तर, दीपक डोबरियाल और रवि किशन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे