मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ की रिलीज की तैयारी कर रहे सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि इस फिल्म में उनके सह-कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी लाखों में एक हैं। अपने प्रशंसकों से बातचीत के दौरान एक प्रशंसक ने जब शाहरुख से नवाजुद्दीन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब में यह बात कही।
शाहरुख ने प्रशंसक के सवाल के जवाब में ट्वीट कर कहा, “नवाजुद्दीन भाई लाखों में एक हैं और उनके साथ काम करने में बहुत आनंद आता है।”
इस बातचीत में शाहरुख से एक अन्य प्रशंसक ने ‘दंगल’ फिल्म देखने के बारे में भी सवाल किया।
इस पर शाहरुख ने कहा, “मैं अपने काम में इतना व्यस्त था कि अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाया। मैंने आमिर से वादा किया है कि वक्त मिलने पर जरूर देखूंगा। हम सब जानते हैं कि यह एक अच्छी फिल्म है।”
सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘रईस’ का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे