कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और वहीं अपनी गतिविधियों में लगे हुए हैं। इसी बंद के माहौल में भी अभिनेत्री सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ घर के डाइनिंग रूम में नाइट डेट का आनंद लिया। सनी ने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल के साथ अपनी तस्वीरें साझा की, जिसमें वह रेड वाइन का आनंद ले रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, “डेनियल के साथ डेट नाइट, घर के डायनिंग रूम में।”
अभिनेत्री ने अपने रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट के लिए अस्सी के दशक के कुछ फैशन को भी आजमाया।
सनी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह हाइकट लियोटार्ड पहने नजर आ रही थीं और उन्होंने अपने बालों में एक बड़ा बो लगाया था।
सनी का वास्तविक नाम करनजीत कौर है। उन्होंने साल 2011 में डेनियल से शादी की थी। वहीं साल 2017 में दंपति ने अपने पहले बच्चे निशा को महाराष्ट्र के गांव लातूर से गोद लिया था, जबकि साल 2018 में उन्होंने सेरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बेटों – नोह और अशर के होने की घोषणा की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’