नई दिल्ली । देश की आर्थिक स्तिथि संभालने के लिए व्यवसायियों को आर्थिक पैकेज दिया जाना जरूरी है। और उन्हें कर्ज़ पर लगने वाले व्याज से मुक्त करे सरकार। आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ ने उक्त मांग करते हुए कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में लगे लॉक डाउन की स्तिथि में काम धन्दे चौपट हो गए हैं। बैंकों से कर्ज लेकर अपना काम-चलाने वाले लोग निराश हो गए हैं। उनका काम ठप है। ऐसी स्तिथि में वे कर्ज़ की किश्ते देने में असमर्थ हैं। इसलिए सरकार उनके लिए आर्थिक पैकेज जारी करे। जिससे कि उनका काम और रोज़गार जारी रह सकेगा।
डॉ आसिफ ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि लोगों की माली हालत सही रहेंगे तो वे इस महामारी में बेहतर तरीके से सुरक्षित रह सकेंगे और सही ढंग से अपना इलाज भी करा पाएंगे।
फ्रंट के नेता ने कहा कि व्यवसायी व व्यापारी देश की आर्थिक व्यवस्था को संचालित रखने वाली महत्त्वपूर्ण कड़ी हैं। अगर इन्हें ताकत मिलेगी तो देश को ताकत मिलेगी।
उन्होंने कहा सरकार ने मुफ्त राशन व्यवस्था तो की है लेकिन इन गरीबों को ईंधन तेल मसालों का भी प्रबंध करना है। उनके में हाथ काम न होने के चलते भोजन पकाने का संकट खड़ा हो गया है। इस महामारी ने पहले ही जीवन ज्यादा खर्चीला बना दिया है। सरकारें नागरिकों की संरक्षक होती हैं। इसलिए उनका कर्तव्य है कि वे हर तरह की सुरक्षा के साथ उन्हें आर्थिक सुरक्षा देने का प्रबंध करें। सरकार ने ऐसा नहीं किया तो तंगहाली से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ जाएगी।
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती