नई दिल्ली:अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय परिसर मोती बाग में अटल आदर्श विद्यालय एवं नवयुग विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कक्षा प्रथम से पांचवी कक्षा तक क के छात्रों के लिए “हस्तलेखन “ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 85 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी में अभिव्यक्ति के साथ कविताएं सुनाई!बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था !
अपने उद्घाटन भाषण में विशेष अतिथि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं मदरलैंड वॉइस के ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने स्वरचित शिक्षाप्रद कहानी के माध्यम से बताया कि किसी भी विद्यालय की प्रसिद्धि स्कूल के बड़े लुभावने भवन से नहीं होती अपितु उस विद्यालय के बच्चों के संस्कार एवं उनकी प्रतिभा से होती है उन्होंने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का दर्जा अति सम्मान पूर्ण है , इस सच्चाई को महसूस करें क्योकि दुनिया में छात्र की प्रगति से गुरु एवं माता पिता को सबसे अधिक गर्व होता है !
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि सुप्रसिद्ध लेखक एवं पूर्व महानिदेशक ने बच्चों को माता पिता के प्रति सम्मान भाव का संदेश दिया उन्होंने कहा कि वह एक साधारण परिवार से थे लेकिन अभाव के जीवन की चुनौतिओं ने उनकी शिक्षा के प्रति लगन एवं परिश्रम ने भी हार मान ली उन्होंने बच्चों से कहा कि निरन्तर कोशिश की भावना जीत की सीढ़ी है !
शिक्षा निदेशक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद आर पी सती ने अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रतिभागी बच्चो की सुलेख प्रतिभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बच्चों को प्रतियोगिता के लिए तैयार कराने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी और कहा कि पालिका के विद्यालय किसी भी पब्लिक स्कूल के कम नहीं है ! उन्होंने कि बच्चों को सही दिशा देना न केवल उनका कर्तव्य है अपितु देश एवं भगवान की सच्ची पूजा है ! शिक्षा निदेशक सती ने कार्यक्रम संयोजिका सिम्मी सचदेव की लगन एवं संयोजन योग्यता की भी प्रशंसा की इस अवसर पर प्रिंसिपल सुरेश चंद्र मीणा अटल आदर्श विद्यालय मंदिर मार्ग -डॉ सीमा श्रीवास्तव एवं लक्ष्मी डागर डाइट आर के पुरम एवं डॉ अपर्णा , लेक्चरर गार्गी कॉलेज ने भी अपने विचार व्यक्त किये ! कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली , स्वतंत्र भुल्लर एवं भारत भूषण भी उपस्थित थे !
इस अवसर पर बाल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए संयोजिका सिम्मी सचदेव ने दैनिक समाचार मदरलैंड वॉइस, जनमत समाचार , दिल्ली और दिल्ली , यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस दैनिक , समाचार वार्ता एवं यूपी नेटवर्क 10 एवं नीव दैनिक समाचार पत्र का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया !
विद्यालय प्रमुख श्रीमती सिम्मी सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एवं नवयुग स्कूल मैनेजमेंट के 43 विद्यालयों ने भाग लिया !
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’