मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने गुरुवार को कहा कि वह अभिनेता विनोद खन्ना की हाल की एक फोटो देखकर हैरान रह गए। इरफान खान ने गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अपनी खूबसूरत कदकाठी के कारण अपने समय में अलग पहचान रखने वाले विनोद खन्ना ताजा फोटो में बेहद कमजोर दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैली इस फोटो में विनोद खन्ना बहुत अधिक बीमार दिख रहे हैं।
अपनी आगामी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के ट्रेलर लांच के मौके पर इरफान ने मीडिया से कहा, “मैं यह जानकर बहुत दुखी हूं कि विनोद खन्नाजी स्वस्थ नहीं हैं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”
उन्होंने कहा, “मेरे लिए वह (विनोद खन्ना) और धर्मेंद्र साहब हिंदी फिल्म जगत के सबसे संदर हीरो रहे हैं। आज, जब मैंने यह फोटो देखी तो हतप्रभ रह गया। यदि मैं किसी भी तरह से उनकी मदद कर सकूं, तो मैं करना चाहूंगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो मैं अपना अंग दान करूंगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना कर चाहता हूं ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें।”
विनोद खन्ना को एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, “विनोद खन्ना को डीहाइड्रेशन के चलते सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती किया गया था। वह हमारे डॉक्टरों की देखरेख में हैं और इलाज का उन पर अच्छा असर हुआ है। उनकी हालत स्थिर है। परिवार के सदस्यों ने प्रशंसकों द्वारा की गई दुआओं के लिए उनका धन्यवाद दिया है और लोगों से परिवार की निजता बनाए रखने का आग्रह किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत