मुंबई: ‘मौका मौका’ क्रिकेट विज्ञापन से मशहूर हुए अभिनेता विशाल मल्होत्रा टेलीविजन धारावाहिक ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ में नजर आएंगे। आगामी धारावाहिक का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर होगा। इसमें वह मुख्य किरदार अनुष्का रेड्डी के भाई की भूमिका में दिखेंगे।
धारावाहिक आधुनिक दिनों की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो दिलीप झा द्वारा लिखित और प्रस्तुत है।
विशाल ने कहा, “पूरे प्रोजेक्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि मैं दिल्ली से हूं और यह अच्छा लगता है कि हम अपने नए शो ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ के लिए राजधानी में शूटिंग कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मेरा ऑनस्क्रीन किरदार कृष्णकांत रेड्डी के बड़े बेटे श्रीकांत रेड्डी का है। वह अपने पिता का साथ देता है और एक व्यापारी है।”
‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ का प्रसारण 19 मार्च से होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी