मुंबई: ‘मौका मौका’ क्रिकेट विज्ञापन से मशहूर हुए अभिनेता विशाल मल्होत्रा टेलीविजन धारावाहिक ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ में नजर आएंगे। आगामी धारावाहिक का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर होगा। इसमें वह मुख्य किरदार अनुष्का रेड्डी के भाई की भूमिका में दिखेंगे।
धारावाहिक आधुनिक दिनों की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो दिलीप झा द्वारा लिखित और प्रस्तुत है।
विशाल ने कहा, “पूरे प्रोजेक्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि मैं दिल्ली से हूं और यह अच्छा लगता है कि हम अपने नए शो ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ के लिए राजधानी में शूटिंग कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मेरा ऑनस्क्रीन किरदार कृष्णकांत रेड्डी के बड़े बेटे श्रीकांत रेड्डी का है। वह अपने पिता का साथ देता है और एक व्यापारी है।”
‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ का प्रसारण 19 मार्च से होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’