बोगोटा: कोलंबिया इस साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट से पहले मिस्र के साथ इटली में अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगा। यह विश्व कप के लिए उसकी तैयारियों का अंतिम चरण होगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष रामोन जेसुरन ने संवाददाताओंसे कहा कि मिस्र के खिलाफ खेले जाने वाला दोस्ताना मैच एक जून को होगा। इसके 13 दिन बाद रूस में विश्व कप शुरू होगा।
कोलंबिया के लिए यह इस साल का तीसरा अभ्यास मैच होगा। इससे पहले वह 23 मार्च को फ्रांस के खिलाफ पेरिस में और फिर 28 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में दोस्ताना मैच खेलेगा।
विश्व कप में मिस्र को ग्रुप-डी में शामिल किया गया है। इस ग्रुप में रूस, सऊदी अरब और उरुग्वे शामिल हैं।
जेसुरन ने कहा कि कोलंबिया की टीम स्पेन या इटली जाएगी और अपने अंतिम चरण की तैयारियों के लिए दो सप्ताह तक रुकेगी।
कोलंबिया को फीफा विश्व कप में ग्रुप-एच में जापान, सेनेगल और पोलैंड के साथ शामिल किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार