नई दिल्ली : कांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती के निधन पर विश्व हिन्दू परिषद ने शोक जताया है। परिषद के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि परिषद के कार्यों पर उनका स्नेह व आशीर्वाद अप्रतिम रहा है। उन्होंने कहा, “जगद्गुरु स्वामी जयेंद्र सरस्वती ने1980 के दशक में उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी में भी रिक्शे पर बैठ कर उत्तर भारत के कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम जन्मभूमि के लिए भ्रमण कर जन-जागरण किया था।”
राय ने कहा, “उन्होंने सदैव सबको जोड़ने के कार्य में अपनी शक्ति लगाई। सामाजिक विषयों पर उनका चिंतन सबसे अलग हट कर केवल मनुष्य केन्द्रित यानि, मानव मात्र की भलाई के लिए ही था। ‘सवेर्षां अविरोधेन’ यही उनका स्वभाव था। उन्होंने देशभर में जो सेवा-कार्य प्रारम्भ किए, वे सबके लिए अनुकरणीय हैं।”
विहिप महासचिव ने कहा कि हम सब श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल