✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सुषमा ने जॉर्डन के शाह से मुलाकात की

Advertisement

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौर पर आए जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से बुधवार को मुलाकात की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जॉर्डन के शाह से सुषमा की मुलाकात की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ऐतिहासिक संबंध मजबूत हो रहे हैं।”

Advertisement

रवीश ने कहा, “सभी क्षेत्रों में विशेषकर व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, पर्यटन और दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान के बारे में संबंधों को मजबूत करने पर अच्छी वार्ता हुई।”

शाह अब्दुल्ला भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे।

मोदी ने गले लगाकर शाह अब्दुल्ला का स्वागत किया।

Advertisement

शाह अब्दुल्ला की भारत की यह दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2006 में क्वीन रानिया के साथ आए थे।

शाह बुधवार को जॉर्डन के तकनीकी संस्थानों के साथ सहयोग को परिलक्षित करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी) का दौरा करेंगे।

वह सीईओ राउंड-टेबल बैठक में शामिल होने के बाद फिक्की, सीआईआई और एसोचैम जैसे उद्योग मंडलों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भारत-जॉर्डन व्यापार सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

Advertisement

शाह अब्दुल्ला गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से वार्ता करेंगे। वार्ता के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही पारस्परिक हित में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

–आईएएनएस

Advertisement

Advertisement

About Author