मुंबई| अभिनेता वीर दास ‘बोर्डिग दास वर्ल्ड टूर’ की तैयारी कर रहे हैं और इसके साथ ही वह अपने टूर की डॉक्यूमेंट्री भी बनाएंगे। यह आधिकारिक रूप से अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
वीर की योजना अपने टूर के दौरान ही पर्दे के पीछे की गतिविधियों, अभ्यासों, साक्षात्कारों और अन्य चीजों को शूट करने की है, जिसे वह एक डॉक्यूमेंट्री का रूप देंगे।
वीर ने एक बयान में कहा, “मैं अपने टूर के दौरान इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने को लेकर खासा उत्साहित हूं। यह वर्ल्ड टूर 21 देशों में होगा और मैं अगले सप्ताह अमेरिका से इसकी शुरुआत कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “हास्य प्रस्तुतियां क्या कर सकती हैं, मैं इसे कैमरे में कैद करना चाहता हूं। यह लोगों को खुशी देती है और परिस्थितियों की परवाह के बगैर लोगों को करीब लाती है। इस डॉक्यूमेंट्री को हम अगले साल रिलीज करेंगे। यह 90 मिनट की एक अनुभवात्मक फिल्म होगी, जिसमें टूर की प्रस्तुतियों के साथ ही पर्दे के पीछे की गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा।”
बोर्डिग दास वर्ल्ड टूर छह महाद्वीपों व 21 देशों को कवर करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप