✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Photo: Hamid Ali

शिल्प गुरु पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए मध्यप्रदेश के शिल्पकार

Advertisement

दिल्ली: मध्यप्रदेश के धार जिले के श्री मोहम्मद यूसुफ खत्री को बाघप्रिंट हस्तशिल्प विरासत के संरक्षण के लिए वर्ष 2017 का शिल्पगुरु पुरस्कार प्रदान किया गया है। वस्त्र मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने उन्हें स्वर्ण पदक और ताम्र पत्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में वर्ष 2017, 2018 और 2019 के शिल्पगुरु पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

Photo By : Hamid Ali

धार जिले के श्री मोहम्मद नसीर को साड़ी हस्तब्लॉक प्रिंटिंग शिल्प के लिए और श्री मुबारिक खत्री को बांस दरी पर्दों पर हस्तब्लॉक प्रिंट के लिए तथा नीमच जिले के स्व श्री प्रदीप झरिया और श्री पवन कुमार झरिया को विलुप्त तारापुर हस्तछप्पा छपाईकला के लिए वर्ष 2017 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्व श्री प्रदीप झरिया का पुरस्कार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुसुइया झरिया ने ग्रहण किया। धार जिले के श्री मोहम्मद बिलाल खत्री को बांस चटाई हस्तब्लॉक प्रिंट के लिए वर्ष 2018 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को ताम्र पत्र प्रदान किया।

विज्ञान भवन में पुरस्कार विजेता शिल्पकारों की हस्तकला के व्यापक प्रचार – प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। अगले एक सप्ताह तक पुरस्कृत शिल्पकारों की हस्तकला का प्रदर्शन दिल्ली के कला संग्रहालय में भी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

About Author