✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

PYEONGCHANG, Feb. 22, 2018 (Xinhua) -- Team USA pose for group photos after winning women's ice hockey final against Canada at Gangneung Hockey Centre, in Gangneung, South Korea, Feb. 22, 2018. The United States beat Canada in shootout to win the women's ice hockey gold medal at the Winter Olympic Games here on Thursday. (Xinhua/Wang Haofei/IANS)

शीतकालीन ओलम्पिक: अमेरिकी महिलाओं ने 20 साल बाद जीता आइस हॉकी स्वर्ण

प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया): अमेरिका की महिला आइस हॉकी टीम ने यहां जारी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में आइस हॉकी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अमेरिका ने पिछले 20 साल में पहली बार महिलाओं की आइस हॉकी प्रतियोगिता में सोना जीता है।

अमेरिका ने गुरुवार को खेले गए मैच में पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से कनाडा को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच मैच तय समाप्ति के बाद अतिरिक्त समय दिए जाने के बावजूद 2-2 से बराबरी पर था।

इसके बाद दोनों टीमों को पांच-पांच बार पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला, जिसमें अमेरिका ने 3-2 से जीत हासिल की।

कनाडा की टीम ने चार बार शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता है, जिसमें 2002, 2010 और 2014 के फाइनल में टीम ने अमेरिका को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

अमेरिका ने 1998 में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों की महिला आइस हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में कनाडा को पहली बार मात दी थी।

इस हार का साफ मतलब यह है कि कनाडा शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में लगातार पांच बार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली टीम बनने से रह गई।

–आईएएनएस

About Author