बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 10 से 14 नवंबर के बीच वियतनाम और लाओस के दौरे पर रहेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग के हवाले से बताया कि शी जिनपिंग वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के निमंत्रण पर 10 से 11 नवंबर तक वियतनाम के दा नांग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं की 25वीं बैठक में शिरकत करेंगे।
इसके बाद वह 12 से 14 नवंबर तक लाओस के राष्ट्रपति एवं पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव बूनहांग वोराचित के निमंत्रण पर लाओस के दौरे पर रहेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
ट्रंप के ‘टैरिफ आदेश’ पर मेक्सिको का पलटवार, राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा – हम टरकाव नहीं चाहते थे लेकिन…
ट्रंप को कनाडा का जवाब, अमेरिकी आयात पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रूडो बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने जा सकते हैं अमेरिका, यात्रा की तैयारियां जारी