बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 10 से 14 नवंबर के बीच वियतनाम और लाओस के दौरे पर रहेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग के हवाले से बताया कि शी जिनपिंग वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के निमंत्रण पर 10 से 11 नवंबर तक वियतनाम के दा नांग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं की 25वीं बैठक में शिरकत करेंगे।
इसके बाद वह 12 से 14 नवंबर तक लाओस के राष्ट्रपति एवं पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव बूनहांग वोराचित के निमंत्रण पर लाओस के दौरे पर रहेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल