मुबंई| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म निर्माता शेखर कपूर एक बहुत ही उदार व्यक्ति और उनके सच्चे मित्र हैं।
कपूर ने शनिवार को ट्वीटर पर अपने प्रशंसकों से आने वाली फिल्म ‘रांची डाइरीज’ के गीत ‘थोड़ा और’ सुनने का आग्रह किया। इस गीत को अरिजीत सिंह और पलक मुछाल ने गाया है।
कपूर ने ट्वीट ने किया, “मैं आशा करता हूं कि आपकी फिल्म बेहद हिट हो। कृपया ‘रांची डाइरीज’ के इस मीठे और आकर्षक गीत को सुनें।”
अनुपम खेर ने इसके जवाब में ट्वीट किया, “शेखर कपूर मैं आशा करता हूं कि आपकी बात सच साबित हो। आप एक उदार व्यक्ति और मेरे सच्चे मित्र हैं। गीत ‘थोड़ा और’ की प्रशंसा करने के लिए आपका धन्यवाद।”
‘रांची डाइरीज’ का निर्देशन सात्विक मोहंती द्वारा किया गया है और फिल्म के निर्माता अनुपम खेर हैं।
यह गुड़िया और उसके दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार नवोदित अभिनेत्री सौंदर्या निभा रही हैं।
यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में हिमांश कोहली, जिमी शेरगिल, हैरी बाला और प्रदीप सिंह भी नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे