मुंबई: पंजाब के रहने वाले अभिनेता गौरव सरीन ने धारावाहिक ‘कृष्णा चली लंदन’ में अपनी भूमिका में लिए सिखों की पोशाक पहनी है। उन्होंने कहा कि यह लुक उन्हें घर जैसा महसूस करा रहा है।
‘कृष्णा चली लंदन’ की आगामी कड़ी में राधे (गौरव) और कृष्णा (मेघा चक्रवर्ती) ने सिखों की पोशाक पहने नजर आएंगे।
गौरव ने एक बयान में कहा, “निर्देशक ने जब शो में मुझे मेरे नए लुक के बारे में बताया तो मैं उत्साहित हुआ। मुझे पंजाब के सरदारों की तरह पयजामा और कुर्ता के साथ पगड़ी पहननी थी। मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि मैं मूल रूप से पंजाब से हूं और इस भूमिका से मुझे घर जैसा महसूस हुआ।”
अपना उत्साह साझा करते हुए मेघा ने कहा, “मैं बहुत खुश थी कि मुझे शो में ‘सरदारनी’ बनने का मौका मिला। मैं मूल रूप से कोलकाता से हूं। मेरे लिए यह लुक बिल्कुल नया और अनोखा थी।”
उन्होंने कहा, “मैंने खूबसूरत पंजाबी सूट पहना और निर्माताओं ने यह सुनिश्चित किया मेरा हेयरस्टाइल और आभूषण लुक के हिसाब से बिलकुल सटीक हों।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़