लखनऊ| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। मंगलवार को जब वह अपनी रेंज रोवर कार से जा रहे थे तभी उनकी कार का एक टायर फट गया।
स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। रैना की कार का टायर इटावा में फ्रैंड्स कॉलोनी के पास फटा। पुलिस ने कहा कि अगर कार की गति ज्यादा तेज होती तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी।
रैना गाजियाबाद से कानपुर जा रहे थे जहां उन्हें बुधवार से दलीप ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लेना है। रैना दलीप ट्रॉफी की टीम इंडिया ब्लू के कप्तान हैं।
रैना को कानपुर पहुंचाने के लिए पुलिस ने एक नए वाहन का इंतजाम कर उन्हें विदा किया।
रैना की कार में कोई अतिरिक्त टायर नहीं था। उन्हें कुछ देर तक वहां खड़े रहना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने रैना के लिए दूसरे वाहन का इंतजाम किया। यह घटना सुबह दो बजे की है।
डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना में रैना को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल