मुंबई:दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी और अब उनके निधन के ठीक एक महीने बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एक भावुक कर देने वाला नोट साझा किया है। रिया ने लिखा, “अभी भी अपनी भावनाओं पर काबू पाने का संघर्ष कर रही हूं। दिल में कभी न ठीक होने वाला एक सूनापन है। तुम वह हो जिसने मुझे प्यार और इसकी ताकत पर भरोसा करना सिखाया। तुमने मुझे सिखाया कि किस तरह से गणित का एक सरल फार्मूला जिंदगी के अर्थ को बयां कर सकता है और मैं तुमसे वादा करती हूं कि मैं हर दिन तुमसे ही सीखती रहूंगी। मैं इस बात का एहसास कभी नहीं कर पाऊंगी कि अब तुम यहां मेरे पास आसपास नहीं हो।”
रिया ने आगे लिखा, “मैं जानती हूं कि तुम अभी एक बहुत ही सुकून वाले जगह पर हो। चांद, सितारें, आकाशगंगाए इस महान फिजिशिस्ट का खुली बांहों से स्वागत कर रही होंगी। समवेदना और खुशियों से भरे आसमान में तुम एक चमकते हुए सितारे हो। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी मेरे शूटिंग स्टार और तुम्हें अपने पास लाने की दुआएं मांगूंगी।”
रिया ने सुशांत के साथ वाली अपनी दो तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें ये दोनों मुस्कुराते हुए खुशी के पल बिताते नजर आ रहे हैं।
रिया ने कहा कि भावनाओं के उथल-पुथल की उनकी वास्तविक स्थिति को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता।
वह आगे कहती हैं, “तुम एक बेहतरीन इंसान थे, इतने खूबसूरत जिसे दुनिया ने हैरानी से देखा। मेरे शब्द हमारे बीच के प्यार को बयां कर पाने के काबिल नहीं हैं और मुझे लगता है कि तुमने सही ही कहा था कि यह हम दोनों से परे है।”
आगे रिया लिखती हैं, “तुमने हर चीज को खुले दिल से प्यार किया और अब तुमने दिखा कि हमारे प्यार में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। तुम्हें खोए हुए 30 दिन हो गए, लेकिन मैं जिंदगीभर तुमसे प्यार करती रहूंगी। हमेशा तुमसे जुड़ी रहूंगी, अनंत से भी परे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया