अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलिन फर्नाडीज अभिनीत फिल्म ‘ड्राइव’ 7 सितंबर को रिलीज होगी।
इससे पहले यह फिल्म होली पर रिलीज होने वाली थी।
करण जौहर ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म रिलीज के बारे में बताया। वह अपनी मां हीरू जौहर के साथ फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर के साथ करण ने ट्वीट किया, “धर्मा और फॉक्स कार फ्रेंचाइजी की 7 सितंबर, 2018 को सिनेमा घरों में दौड़। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘ड्राइव’ में सुशांत और जैकलिन। तैयार हो जाएं इस शानदार राइड के लिए।”
मनसुखानी ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में फिल्म ‘दोस्ताना’ के साथ की थी।
इस फिल्म के साथ जैकलिन और सुशांत पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इसमें विक्रमजीत विर्क और सपना पब्बी जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’